रविवार, जुलाई 17, 2011

विष्णुजी की कहानियों का नाट्य मंचन

दिनांक १४ जुलाई  २०११, सायंकाल
'मुक्तधारा' प्रेक्षागृह, भाई वीर सिंह मार्ग,
गोल मार्केट नई दिल्ली - ११०००१,
में विष्णुजी की कहानियों -

'धरती अब भी घूम रही है',
'डायन', व 'कितने जेब कतरे'

पर आधारित नाटकों का मंचन, 'रंगसप्तक' के तत्त्वावधान में श्री सुरेन्द्र शर्मा की परिकल्पना व निर्देशन में सम्पन्न हुआ!

 
सभागार में विष्णु साहित्य प्रेमी,अनेक साहित्यकार, रंगमंच से जुडी हस्तियाँ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे!

 मंच की कुछ झलकियाँ प्रस्तुत हैं -


उपरोक्त चित्र विष्णुजी के सुपुत्र श्री अतुल कुमार के सौजन्य से प्राप्त हुए!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें